कैराना। मंदिरों में चोरी की घटना के बाद चल रहा धरना भाजपा नेताओं की प्रतिष्ठा का सवाल बनता नजर आ रहा है।
मंगलवार शाम धरनास्थल पर पहुंचे भाजपा एमएलसी वीरेंद्र सिंह के पुत्र मनीष चौहान ने कमेटी बनाकर अधिकारियों से वार्ता करने के पश्चात धरने को समाप्त करने का आह्वान किया। इसी बीच वहां मौजूद भाजपा के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी अनिल चौहान भी सामने आ गए। अनिल चौहान ने कहा कि जब तक सीओ व कोतवाल को सस्पेंड नहीं किया जाता है, तब तक धरना समाप्त नहीं होगा। फिलहाल रात के लिए धरना स्थगित किया गया है, जो बुधवार सुबह नौ बजे से फिर से शुरू होगा।