IMG-20221031-WA0186

रेहड़े से जा रहे जीजा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत,साला हुआ घायल

-मृतक के परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप किया हंगामा

कैराना। रेहड़े पर सवार होकर जा रहे जीजा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत,साला हुआ घायल।परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप।देर रात तित्तरवाड़ा रोड पर अपने साले के साथ रेहड़े पर सवार होकर 28 वर्षीय युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में चोट लगने से हुई मौत।मृतक का साला भी हुआ घायल।पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और घायल साले को अस्पताल में भर्ती कराया।

सोमवार की रात्रि लगभग 8 कैराना कोतवाली पुलिस को सूचना मिली की तित्तरवाड़ा रोड पर ग्राम बुच्चाखेड़ी के पास दो दो युवक घायल अवस्था में पड़े हैं और उनका रेडा भी क्षतिग्रस्त पड़ा हुआ है।पुलिस ने सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया।जहां डॉक्टरों ने सोनू 28 वर्षीय निवासी सपा कॉलोनी को मृतक घोषित कर दिया।जबकि मृतक सोनू के साले अहमद निवासी राज नगर पानीपत रोड को मामूली चोटें आई।सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक ओ0पी0 सिंह,सीओ अमरदीप मौर्य एवं कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार त्यागी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। मई अस्पताल में मृतक के चाचा महबूब और भाई आस मोहम्मद ने बताया कि मृतक सोनू की बहन का कुछ दिन पूर्व तलाक हो गया था।जिसके चलते ससुराल वालों के साथ विवाद चल रहा था। मृतक के परिजनों ने मृतक की बहन के ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है।वहीं मृतक के परिजनों ने हत्या के आरोप को लेकर अस्पताल में हंगामा किया।इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक ओ0पी0 सिंह ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।मामले में जांच की जा रही है जांच में जो भी मामला पाया जाएगा उसके आधार पर कार्यवाही की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!