कैराना शामली

पुलिस ने साइबर ठगी को लेकर छात्र छात्राओं को किया जागरूक

 

कैराना। पुलिस ने नगर के इस्लामिया इंटर कॉलेज में एक जागरूकता कैंप का आयोजन किया।जिसमें साइबर अपराध के बारे में छात्र-छात्राओं को जागरूक किया।

गुरुवार को नगर के इस्लामिया इंटर कॉलेज में उपनिरीक्षक राहुल कादयान एवं कंप्यूटर ऑपरेटर कपिल भड़ाना द्वारा जागरूकता कैंप का आयोजन किया गया।इस दौरान छात्र-छात्राओं को साइबर ठगी के बारे में जागरूक किया गया। उन्होंने छात्र छात्राओं को बताया कि साइबर अपराधियों की ओर से लाटरी,एनी डेक्स एप,टीम व्यूवर,एसएमएस फॉरवर्डिंग एप,लोन,एप,फेक कस्टमर केयर नंबर आदि के माध्यम से लोगों को निशाना बनाया जा रहा है।इसके अलावा ऑनलाइन जॉब,क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड की डिटेल प्राप्त कर भी साइबर ठग खातों से रुपये उड़ा रहे हैं।उन्होंने लोगों से अपील की कि लोग झूठे प्रलोभन से बचें। यदि इसके बावजूद साइबर क्राइम के शिकार होते हैं तो तुरंत साइबर क्राइम हेल्प लाइन नंबर 1930 पर कॉल करें साथ ही बताया कि साइबर धोखाधड़ी के मामलों में अपनी शिकायत नेशनल साइबर क्राईम रिर्पोटिंग पोर्टल पर भी दर्ज करवा सकते हैं।उन्होंने बताया कि आपके मोबाइल पर आए ओटीपी व एटीमएम पिन को किसी के साथ शेयर ना करें फर्जी जॉब ऑफर से भी सावधान रहें और असत्यापित लिंक पर क्लिक ना करें इंटरनेट मीडिया पर अज्ञात लोगों की फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार ना करें अपनी व्यक्तिगत जानकारी ऑनलाइन साझा करते समय सावधानी बरतें किसी भी झांसा प्रलोभन देने वाले हाइपर लिंक, वेबलिंक,यूआरएल को ना खोलें क्योंकि यह आपकी निजी व वित्तीय जानकारियों को लीक कर सकते हैं। इन्हीं सभी जानकारियों के साथ सभी छात्र छात्राओं को जागरूक किया गया और कहा गया कि अपने आसपास के लोगों को भी यह सभी जानकारी दे दी जाए जिससे कि किसी के साथ भी साइबर ठगी ना हो सके और उसे साइबर ठगी से बचाया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *