कैराना। युवा हिंदू एकता समिति ने डीएम को प्रार्थना पत्र देकर कोरी जाति के प्रमाण पत्र बनवाने की मांग की है।
सोमवार को युवा हिंदू एकता समिति के संस्थापक शिवकुमार कोरी के नेतृत्व में लोगों ने सोमवार को तहसील में डीएम को प्रार्थना पत्र सौंपा। बताया गया कि सरकारी स्तर पर कोरी जाति के लोगों का उत्पीड़न किया जा रहा है। हाईकोर्ट और शासन के आदेशों के बावजूद भी कोरी जाति के लोगों के प्रमाण पत्र नहीं बनाए जा रहे हैं। कैराना तहसील क्षेत्र के गांव कंडेला, ऐरटी, हिंगोखेड़ी, जगनपुर सहित शामली जिले के अन्य गांवों में प्रमाण पत्र नहीं बनने की समस्या उत्पन्न हो रही है, जिस कारण अभिभावकों के बच्चों के स्कूल—कॉलेजों में प्रवेश भी नहीं हो पा रहे हैं। पूर्व में उनके द्वारा मंडलायुक्त को पत्र दिया गया था, जिसके बाद संबंधित अधिकारियों को कोरी समाज के प्रमाण पत्र बनाने हेतु निर्देशित भी किया गया था, लेकिन इसके बावजूद भी समस्या जस की तस बनी हुई है। उन्होंने कोरी जाति के प्रमाण पत्र बनवाए जाने की मांग की है। डीएम ने उन्हें आश्वासन दिया है। कैराना तहसील में डीएम को पत्र देने पहुंचे लोग