कैराना। भू—जल सप्ताह के तहत डीएम ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों को जल संरक्षण की शपथ दिलाई।
जिले में 16 जुलाई से 22 जुलाई तक भू—जल सप्ताह मनाया जा रहा है। इसी के तहत सोमवार को स्थानीय तहसील सभागार में डीएम रवींद्र सिंह ने प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों, राजस्व विभाग के कर्मचारियों आदि को वर्षा जल संचयन व भू जल संरक्षण के लिए शपथ दिलाई। डीएम ने कहा कि जल का जीवन में खासा महत्व है, इसलिए क्षेत्र में लोगों को जल संरक्षण के प्रति जागरूक करें, जिससे जल की व्यर्थता पर अंकुश लगाया जा सके। इस दौरान एसपी अभिषेक, एसडीएम निकिता शर्मा, सीओ अमरदीप मौर्य आदि मौजूद रहे।