कैराना शामली

कैराना तहसील में डीएम से मुलाकात कर ज्ञापन देते रालोद विधायक व अन्य

रालोद प्रतिनिधिमंडल ने डीएम से की मुलाकात
यमुना की तबाही को लेकर सौंपा ज्ञापन पत्र।

तटबंधों की मरम्मत व किसानों को मुआवजे की मांग

कैराना। यमुना नदी से किसानों की फसलों की तबाही को लेकर रालोद विधायकों के साथ प्रतिनिधिमंडल ने डीएम से मुलाकात की। उन्होंने ज्ञापन पत्र देकर जर्जर तटबंध एवं ठोकरों की मरम्मत कराने तथा किसानों के नुकसान की भरपाई हेतु मुआवजा दिलवाए जाने की मांग की।
सोमवार को राष्ट्रीय लोकदल के सदर विधायक प्रसन्न चौधरी व थानाभवन विधायक अशरफ अली खान के साथ प्रतिनिधिमंडल ने तहसील में डीएम से मुलाकात की। उन्होंने डीएम को ज्ञापन देते हुए बताया कि एक दिन पूर्व प्रतिनिधिमंडल द्वारा झिंझाना थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुरा शून्य पॉइंट का निरीक्षण किया गया था। जहां यमुना नदी का तटबंध और ठोकर क्षतिग्रस्त होने के कारण किसानों की सैकड़ों बीघा फसल पूर्णतः बर्बाद पाई गई। जबकि भूमि कटाव अभी भी जारी है। मौके पर किए जा रहे प्रयास भी पर्याप्त नहीं है। ज्ञापन पत्र में ग्रामीणों के हवाले से आरोप लगाया गया है कि पिछले दो वर्ष से पोर्कलेन मशीनों के द्वारा दिन-रात रेत खनन किया जा रहा था, जिस कारण तटबंधों की स्थिति जर्जर हुई। अभी भी तटबंध का और हिस्सा क्षतिग्रस्त हो सकता है। ज्ञापन में चिंता व्यक्त करते हुए कहा गया कि यदि तत्काल तटबंधों  की व्यापक स्तर पर मरम्मत का कार्य नहीं कराया गया, तो कई अन्य गांव भड़ी, भड़ी कोरियन और आसपास के 30 से 35 डेरे, भड़ी भरतपुर व चौसाना आदि में भी यमुना नदी का पानी भारी तबाही मचा सकता है। उन्होंने डीएम के माध्यम से सरकार से तटबंध और ठोकरों की मरम्मत कराने के साथ ही किसानों के नुकसान की भरपाई के लिए उन्हें मुआवजा दिलाए जाने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *