कैराना। दहेज उत्पीड़न, मारपीट व तीन तलाक मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया।
जून माह में एक महिला ने स्थानीय कोतवाली में तहरीर दी थी। आरोप था कि दहेज की मांग को लेकर ससुराल पक्ष के लोगों ने उसका उत्पीड़न किया तथा मारपीट की गई। पति ने उसे तीन तलाक दे दिया। मामले में शुक्रवार को पुलिस ने शारिक उर्फ लीला निवासी मोनीगढी थाना घरौंडा जनपद पानीपत हरियाणा को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी का चालान कर दिया है।