कैराना। तीन दिन पूर्व बारिश के चलते क्षतिग्रस्त हुई मेड़ को किसानों ने जद्दोजहद के बाद दुरूस्त करा दिया है। किसानों ने प्रशासन से बर्बाद हुई फसलों के नुकसान के मुआवजे की मांग की है।
गत बुधवार को मूसलाधार बारिश के कारण मामौर गांव स्थित झील की मिट्टी की मेड़ टूट गई थी, जिसके बाद किसानों की करीब 100 बीघा धान की फसल झील के पानी से जलमग्न हो गई थी। ग्रामीणों का आरोप है कि सूचना देने के बावजूद भी प्रशासन की ओर से मेड़ को दुरूस्त कराने के लिए कोई कदम नहीं उठाया गया, जिस कारण किसानों ने जद्दोजहद के बाद रविवार को प्लास्टिक के कट्टों में मिट्टी भरकर पानी की रोकथाम कराई। किसानों ने प्रशासन से फसलों के नुकसान की भरपाई हेतु मुआवजा दिलवाए जाने की मांग की है।