— अधिवक्ता ने एसपी को भेजकर की थी निलंबन की मांग
— धोखाधड़ी व धमकी देने के आरोप में दर्ज है मुकदमा
कैराना। कोतवाली कैराना में तैनात अपराध निरीक्षक नेत्रपाल के प्रकरण को लेकर एसपी ने एएसपी को जांच सौंप दी है। निरीक्षक, उनकी पत्नी और एक अन्य के खिलाफ थाना कवि नगर में धोखाधड़ी और धमकी देने का मुकदमा दर्ज है। इसके बाद सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता ने निरीक्षक के निलंबन की मांग को लेकर एसपी को पत्र भेजा था।
गाजियाबाद जिले के थाना कवि नगर में एक महिला की ओर से पिछले दिनों कैराना कोतवाली में तैनात अपराध निरीक्षक नेत्रपाल, उनकी पत्नी अनीता उर्फ नीतू व एक अन्य महिला नेहा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। आरोप है कि निरीक्षक की पत्नी ने भूमि कटी पार्टिज में कमेटी के नाम पर लोगों से 65 लाख रुपये से अधिक की धनराशि हड़प की। जबकि फर्म पंजीकृत भी नहीं। निरीक्षक पर संबंधित थाने में बुलाकर धमकी देने का आरोप है। इस मामले में सुप्रीम कोर्ट एवं पीड़िता के अधिवक्ता केके शर्मा की ओर से मुकदमे की प्रति के साथ शामली एसपी के नाम पत्र भेजा गया था। उन्होंने मुकदमे में निरीक्षक के आरोपी होने के चलते उन्हें निलंबित किए जाने की मांग की थी। यह भी कहा था कि निरीक्षक मामले में शक्ति, पद और अधिकार का दुरूपयोग कर छेड़छाड़ कर सकते हैं। पूर्व में ऐसा किए जाने की बात भी कही गई थी। इस मामले पर एसपी अभिषेक ने संज्ञान लिया। एसपी ने एएसपी को पूरे प्रकरण की जांच करने के निर्देश दिए हैं।