कैराना। सामाजिक संगठन की ओर से एसडीएम ने दुपहिया वाहन चालकों को हेलमेट वितरित कर यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया।
सोमवार को कचहरी गेट के निकट उड़ान माईनॉरिटी शिक्षा एवं वेलफेयर सोसायटी की ओर से सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत हेलमेट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में एसडीएम स्वप्निल यादव पहुंचे। उन्होंने बगैर हेलमेट चल रहे दुपहिया वाहन चालकों को रूकवाया और उन्हें यातायात नियमों का पाठ पढ़ाते हुए हेलमेट वितरित किए। एसडीएम ने कहा कि वाहन चलाने के दौरान यातायात नियमों का पालन करना जरूरी है, क्योंकि इससे जीवन सुरक्षित रहता है। इस दौरान सोसायटी के अध्यक्ष चौधरी वकील, नौशाद, चौधरी गय्यूर, इरफान, इस्लाक, नदीम अंसारी एडवोकेट आदि मौजूद रहे।