— कचहरी गेट के समीप शातिरों ने अंजाम दी घटना, पुलिस में मचा हड़कंप
कैराना। कचहरी गेट के निकट रोडवेज बस से नीचे उतरे वृद्ध के थैले को शातिरों ने ब्लैड से काटकर 13 हजार रुपये की नकदी और जमीनी कागजात साफ कर दिए। घटना से पुलिस में हड़कंप मच गया। मौके पर जांच—पड़ताल के दौरान आरोपी का कोई सुराग नहीं लग सका।
शामली के गौशाला रोड निवासी 60 वर्षीय बालेश्वर दास सोमवार सुबह करीब 11 बजे रोडवेज बस में सवार होकर कैराना स्थित कचहरी में अपने अधिवक्ता के पास किसी काम से आ रहा था। वृद्ध के अनुसार, जब वह कचहरी गेट के निकट बस से नीचे उतरा, तभी अज्ञात चोरों ने ब्लैड से उसके कपड़े के थैले को काट लिया और 13 हजार रुपये की नगदी के साथ ही प्लॉट के कागज चोरी कर लिए गए। कुछ देरी के बाद उसे घटना का आभास हुआ। इसके बाद वृद्ध ने कोतवाली में पहुंचकर घटना की सूचना दी, जिस पर पुलिस में हड़कंप मच गया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विपिन कुमार मौर्य टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने पीड़ित से घटना के संबंध में जानकारी हासिल की। इस दौरान आरोपियों का कोई सुराग नहीं लग सका। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विपिन कुमार मौर्य ने बताया कि अभी घटना के संबंध में तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। फिर भी आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।