कैराना। नगर के सीएचसी में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत विभाग की ओर से आशा, एएनएम व आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को प्रशिक्षण दिया गया।
शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, एचबीवाईसी होम बेस्ड केयर फॉर यंग—चाइल्ड के तहत प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें आशा, एएनएम व आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने भाग लिया। इस अवसर पर प्रशिक्षक रूपा ने उन्हें प्रशिक्षण देते हुए बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य बाल मृत्यु तथा बीमारियों को कम करने, छोटे बच्चों की पोषण संबंधी स्थिति को सुधारने, समय पर खतरे के लक्षणों की पहचान कर उचित सुझाव देकर उनका सीएचसी में उपचार कराने हेतु जागरूक करना है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में अभिभावकों को जागरूक करें, जिससे शिशु तथा छोटे बच्चों की सही देखभाल हो सके। इस अवसर पर बीसीपीएम मनीषा आदि मौजूद रहे। बता दें, शनिवार को भी प्रशिक्षण दिया जाएगा।