
— हरियाणा हिंसा और ज्ञानवापी प्रकरण को लेकर बरती सतर्कता
— नगर में भी फोर्स ने निकाला फ्लैग मार्च
कैराना। हरियाणा में हिंसा और ज्ञानवापी प्रकरण को लेकर पुलिस अलर्ट है। शुक्रवार को जुमे की नमाज को लेकर मस्जिदों के बाहर पुलिस और पीएसी बल तैनात रहा। इसके अलावा नगर में फ्लैग मार्च करते हुए लोगों से शांति व्यवस्था बरकरार रखने की अपील की गई।
शुक्रवार को नगर की प्राचीन जामा मस्जिद सहित प्रमुख मस्जिदों के बाहर जुमे की नमाज के दृष्टिगत पुलिस तथा पीएसी के जवान तैनात रहे। नमाज के उपरांत आपसी भाईचारा और सौहार्द के लिए विशेष दुआएं मांगी गई। क्षेत्र में नमाज शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गई। वहीं, पुलिस एवं पीएसी के जवानों ने मुख्य मार्ग, चौक बाजार, जोड़वा कुआं, पुराना बाजार, जामा मस्जिद क्षेत्र व ईदगाह रोड आदि स्थानों पर फ्लैग मार्च भी निकाला। पुलिस ने लोगों से शांति व्यवस्था बरकरार रखने में सहयोग की अपील की। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विपिन कुमार मौर्य ने कहा कि कानून व्यवस्था बरकरार रखने के लिए पुलिस पूरी तरह से सतर्क है। क्षेत्र में हर गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। यदि कोई भी व्यक्ति अफवाह फैलाने का प्रयास करता पाया गया, तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। कानून व्यवस्था के साथ खिलवाड़ नहीं होने देंगे।