— अक्टूबर 2022 को करंट से युवक की मौत का मामला
– मृतक की पत्नी ने कोर्ट के आदेश पर दर्ज कराया केस
कैराना। करंट लगने से युवक की मौत के मामले में मृतक की पत्नी ने कोर्ट के आदेश पर विद्युत विभाग के तत्कालीन एक्सईएन, एसडीओ व जेई के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
मुजफ्फरनगर जिले के बुढ़ाना थाना क्षेत्र के गांव लुहसाना निवासी साक्षी ने कोर्ट के आदेश पर स्थानीय कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। बताया है कि आठ अक्टूबर 2022 की प्रात: करीब सवा सात बजे उसका पति काला उर्फ सोनू अपने गांव से कैराना भैंस लेकर आया था। इसी दौरान कैराना—कांधला रोड पर मोहल्ला छड़ियान के निकट वह भैंस को टेंपो से नीचे उतारने के दौरान नीचे लटक रही हाईटेंशन लाइन से करंट लग गया था और उसके पति की मौत हो गई थी। आरोप है कि विद्युत विभाग की लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ। सूचना के बाद मौके पर तत्कालीन एक्सईएन, एसडीओ व जेई भी पहुंचे थे तथा उन्हें रिपोर्ट दर्ज होने की बात कही गई थी। इसके बावजूद भी उनकी कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई। मामले में कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने अज्ञात में तत्कालीन एक्सईएन, एसडीओ व जेई के खिलाफ मामल दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।