चोरी के मामले में वांछित दबोच
कैराना। ट्यूबवेल से चोरी के मामले में वांछित एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया।
गत सात अगस्त को गांव बधुपुरा निवासी सलीम ने खेत से स्टार्टर व तार चोरी होने के संबंध में कोतवाली में तहरीर दी थी, जिसके आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। आरोपियों के कब्जे से चोरी का सामान भी बरामद कर लिया गया था। शुक्रवार को पुलिस ने मामले में वांछित चल रहे वसीम उर्फ बिल्लू निवासी गांव बधुपुरा को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी का चालान कर दिया।