हिस्ट्रीशीटर पति पर मारपीट का आरो
कैराना। एक महिला ने अपने हिस्ट्रीशीटर पति पर घरेलू खर्च को लेकर मारपीट कर घायल करने का आरोप लगाया है। पुलिस कार्रवाई में जुट गई है।
गांव माल्हीपुर निवासी मीरो ने शुक्रवार को कोतवाली में शिकायत करते हुए बताया कि उसकी शादी वर्षों पूर्व क्षेत्र के गांव तितरवाड़ा निवासी युवक के साथ हुई थी। वह दो बच्चों की मां है। आरोप है कि पति ने घरेलू खर्च को लेकर उसके साथ में मारपीट कर दी, जिसमें वह घायल हो गई। पीड़िता ने बताया कि उसका पति हिस्ट्रीशीटर है। इससे पूर्व में भी उसके साथ में मारपीट की गई थी। मामले में पीड़िता ने पुलिस से कार्रवाई की गुहार लगाई है। पुलिस ने घायल का मेडिकल कराते हुए अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।