छात्राओं ने बनाई आकर्षक रंगोल
कैराना। स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में रंगोली प्रतियोगिता हुई। इस अवरस पर छात्राओं ने आकर्षक रंगोलियां बनाकर मनमोह लिया।
सोमवार को नगरपालिका कार्यालय पर स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें लाला नरसिंह दास सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, आर्य कन्या इंटर कॉलेज, जैन कन्या इंटर कॉलेज की छात्राओं ने बढ़—चढ़कर भाग लिया। इस अवसर पर छात्राओं ने स्वतंत्रता दिवस को लेकर आकर्षक रंगोलियां बनाते हुए अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर पालिकाध्यक्ष शमशाद अहमद अंसारी ने छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की। यहां सफाई लिपिक रविंद्र कुमार आदि मौजूद रहे।