
टीवी पत्रकार शमशाद चौधरी का निधन, शो
कैराना। बीमारी के चलते टीवी चैनल के पत्रकार शमशाद चौधरी का निधन हो गई। उनके निधन से क्षेत्र में शोक छाया हुआ है।
मोहल्ला आलकलां निवासी शमशाद चौधरी (38) एक टीवी चैनल में अपनी सेवाएं दे रहे थे। पिछले कुछ दिनों से उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं चल रहा था। बुधवार को हालत बिगड़ने पर उन्हें शामली के एक निजी हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। उनकी मौत की सूचना पर क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। उनकेे जनाजे में बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
दूसरी ओर, कलस्यान चौपाल के सामने स्थित पत्रकार एसोसिएशन कैराना कार्यालय पर अध्यक्ष विनोद चौहान की अध्यक्षता में शोकसभा आयोजित की गई, जिसमें पत्रकारों ने गहरी शोक संवेदनाएं व्यक्त की। वहीं, दिवंगत की मगफिरत और परिवार को इस अपार दु:ख को सहन शक्ति के लिए प्रार्थना की गई। यहां पत्रकारगण मौजूद रहे।