पिता-पुत्र पर हमला, गाड़ी में तोड़फो
कैराना। कचहरी से घर लौट रहे पिता-पुत्र पर दबंगों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया, जिसमें वह दोनों घायल हो गए। आरोपियों ने गाड़ी में भी तोड़फोड़ की। घटना के संबंध में कोतवाली में तहरीर दे दी गई है।
हरिद्वार के रूड़की निवासी मोहित ने बताया कि शनिवार को वह अपने पिता ओमकार के साथ में स्विफ्ट डिजायर कार में सवार होकर कैराना स्थित कोर्ट में तारीख पर आए थे। जब वह कचहरी से वापस लौट रहे थे कि तभी शामली बाईपास फ्लाईओवर के निकट आधा दर्जन से अधिक दबंगों ने उन पर हमला कर दिया। उनके साथ में लाठी-डंडों से मारपीट की गई तथा गाड़ी के शीशे तोड़ दिए गए। इसके बाद आरोपी धमकी देकर फरार हो गए। घटना की सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। इसके बाद पीड़ितों को कोतवाली लाया गया। मामले में पीड़ित पक्ष ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने घायलों का मेडिकल कराते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।