
- जीर्णोद्धार उपरांत जाकिर पुस्तकालय का हुआ उद्घाट
कैराना। नगरपालिका की ओर से जर्जर जाकिर मुस्तकालय भवन का जीर्णोद्धार कराया गया है। इसके उपरांत पालिकाध्यक्ष ने उद्घाटन किया।
नगर में गोल मार्किट के निकट नगरपालिका का जाकिर पुस्तकालय भवन स्थित है। कई सालों से पुस्तकालय की हालत जर्जर बनी थी तथा पुस्तकालय बंद पड़ी थी, जिस कारण युवाओं को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। समाजसेवी शमून उस्मानी ने तत्कालीन ईओ मणि अरोड़ा को पत्र देकर पुस्तकालय भवन का जीर्णोद्धार कराने तथा उसे जल्द खुलवाये जाने की मांग की थी। वर्ष 1876 से स्थापित उक्त पुस्तकालय भवन का जीर्णोद्धार का कार्य पूर्ण हो चुका है। शुक्रवार को पालिकाध्यक्ष शमशाद अंसारी ने पुस्तकालय का फीता काटकर उद्घाटन किया। इस अवसर पर ईओ इंद्रपाल सिंह, जेई सूरज कुमार शर्मा, जामा मस्जिद के इमाम मौलाना ताहिर हसन आदि मौजूद रहे।