मजदूरी की रकम मांगने पर राजमिस्त्री को धमकी
कैराना। एक राजमिस्त्री ने व्यक्ति पर मजदूरी के 75 हजार रुपये नहीं देने तथा जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है।
गांव मलकपुर निवासी नसीम ने शुक्रवार को कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि वह राजमिस्त्री का कार्य कर अपने परिवार का पालन-पोषण करता है। दिसंबर 2022 से फरवरी 2023 तक उसने गंदराऊ गांव में ठेके पर मकान बनाया, जिसमें उसके मकान स्वामी पर 75 हजार रुपये मजदूरी के बकाया रह गए। आरोप है कि मजदूरी के रुपये मांगने पर उसे जान से मारने की धमकी दी गई। पीड़ित ने मजदूरी की रकम दिलवाए जाने की मांग की है।