दूसरे निकाह से रोकने पर की मारपी
कैराना। दहेज उत्पीडन व घरेलू हिंसा के विचाराधीन मुकदमे के बावजूद दूसरा निकाह करने जा रहे युवक को उसकी पहली पत्नी तथा उसके परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया। जबकि मुख्य आरोपी फरार हो गया।
जनपद सहारनपुर के थाना गंगोह के गांव हमजागढ निवासी मोमीना का निकाह करीब नौ वर्ष पूर्व थाना नकुड के गांव कपुरी निवासी युवक के साथ हुआ था। वह तीन बच्चों की मां है। पीड़िता ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि करीब दो वर्ष पूर्व पति ने उसे दहेज की खातिर घर से निकाल दिया था, जिसका कोर्ट में मुकदमा विचाराधीन चल रहा है। उसे पता चला था कि उसका पति शुक्रवार को गांव तितरवाडा में दूसरा निकाह करने के लिए बारात लेकर जा रहा है। वह परिजनों के साथ तितरवाडा पुलिस चौकी पर जा रही थी। आरोप है कि रास्ते में उसके पति ने अपने साथियों के साथ मिलकर उसके तथा उसके परिवार के सदस्यों के साथ में मारपीट कर दी। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया। जबकि, पीड़िता का पति मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मामले में अग्र्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।