कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्
कैराना। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने मारपीट के मामले में तीन सगे भाइयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
नगर के इस्लामनगर निवासी मुशर्रफ अंसारी ने कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कराया कि झाडखेड़ी रोड पर उसकी सीमेंट की दुकान है। नौ दिसंबर 2022 को वह अपनी दुकान पर खड़ा था। इसी दौरान इस्लामनगर निवासी अकरम ने अपने भाई अंसार तथा मुकर्रम के साथ मिलकर उसके साथ लाठी-डंडों से मारपीट की, जिसमें वह घायल हो गया। पुलिस ने विवेचना शुरू कर दी है।
————-