कैराना शामली

फ्रांस की नीतियों के खिलाफ सौंपा ज्ञापन

फ्रांस की नीतियों के खिलाफ सौंपा ज्ञाप
कैराना। निरंतर तत्पर सामाजिक संगठन ने फ्रांस सरकार की नीतियों के खिलाफ प्रधानमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन पत्र सौंपा है।
शुक्रवार को निरंतर तत्पर सामाजिक संगठन के अध्यक्ष शमून उस्मानी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने तहसील मुख्यालय पर प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन पत्र एसडीएम को सौैंपा। ज्ञापन में बताया गया कि फ्रांस सरकार दिन-प्रतिदिन इस्लाम विरोधी कार्य कर रही है, जिसमें कानून बनाकर मुसलमानों को परेशान किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मुस्लिम धर्म के पहनावे ‘अबाया’ पर प्रतिबंध की बात कही गई है। फ्रांस अभिव्यक्ति की आजादी के नाम पर छोटे एवं अश्लील कपड़े पहनने की अनुमति देता है, लेकिन यदि कोई अपने शरीर को ढकना चाहे, तो फ्रांस को उस पर आपत्ति हो जाती है। उन्होंने प्रधानमंत्री से फ्रांस के राजदूत को तलब कर इस फैसले को बदलवाने या फिर राजदूत को वापस भेजने की मांग की है। इस दौरान कुर्रत मेहदी, शेरम अंसारी, शुऐब अंसारी, फरमान सिद्दीकी, उमैर खान आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *