अशोभनीय टिप्पणी पर दस्तावेज लेखक पर मुकदमा दर्ज
कैराना। दस्तावेज लेखकों के फोटो पर वाट्सऐप समूह में अशोभनीय टिप्पणी करने तथा फोन पर धमकी देने के आरोप में ऊन में कार्यरत एक दस्तावेज लेखक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।
नगर के मोहल्ला आलकलां निवासी चौधरी बाबू अली ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। बताया है कि वह दस्तावेज लेखक एसोसिएशन के महासचिव हैं। उनके एक प्रतिनिधिमंडल ने नवनियुक्त तहसीलदार के पदभार ग्रहण करने के पश्चात मुलाकात की थी, जिसकी फोटो पदाधिकारियोंं द्वारा एसोसिएशन के वाट्सऐप ग्रुप में डाली गई थी। आरोप है कि ऊन में कार्यरत दस्तावेज लेखक ने उनके फोटो पर अभद्र एवं अशोभनीय टिप्पणी की गई तथा फोन पर टुकड़े—टुकड़े करने की धमकी दी गई। मामले में नदीम खां निवासी मोहल्ला अफगानान कैराना हाल निवासी ग्राम बल्ला माजरा झिंझाना को नामजद कराया गया है। पुलिस कार्रवाई मेंं जुट गई है।