— राजस्व विभाग से संबंधित आई छह शिकायतें, नहीं हुआ निस्तारण
— एसपी ने गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के दिए निर्देश
कैराना। कोतवाली में थाना समाधान दिवस के दौरान एसपी ने फरियादियों की समस्याएं सुनीं। उन्होंने शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिए।
शनिवार को कोतवाली परिसर में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर एसपी अभिषेक झा पहुंचे, जिन्होंने क्षेत्र से आए फरियादियों की समस्याएं सुनीं। एसपी के समक्ष राजस्व विभाग से संबंधित मात्र छह शिकायती पत्र प्रस्तुत हुए, जिनमें मौके पर एक का भी निस्तारण नहीं हो सका। वहीं, एसपी ने थाना समाधान दिवस के रजिस्टर का भी अवलोकन किया तथा पूर्व में प्राप्त शिकायतों के निस्तारण की स्थिति का जायजा लिया। एसपी ने कहा कि शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर गुणवत्तापूर्ण सुनिश्चित करें। इसमें लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस अवसर पर सीओ अमरदीप मौर्य व तहसीलदार अर्जुन चौहान भी मौजूद रहे।