November 14, 2025
Ph.2 (15)

कैराना। आबकारी विभाग की टीम ने अवैध शराब की भट्ठी की सूचना पर जंगल में छापेमारी की। मौके पर लहन नष्ट कर कच्ची शराब जब्त कर ली गई। इस दौरान आरोपी फरार हो गए।
जिला आबकारी अधिकारी कुंवरपाल सिंह के निर्देशानुसार अवैध शराब में लिप्त आरोपियों के विरूद्ध अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत शनिवार को टीम को गांव पावटीकलां के जंगल में अवैध शराब बनाए जाने की सूचना मिली, जिस पर टीम ने मौके पर जाकर छापेमारी की। इससे पहले ही आरोपी मौके से फरार हो चुके थे। टीम ने मौके पर 800 किलोग्राम लहन नष्ट किया तथा 20 लीटर कच्ची शराब व ड्रम आदि उपकरण बरामद किए। आबकारी निरीक्षक शैलेंद्र गौतम ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की तैयारी की जा रही है। टीम में आबकारी निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह व अशोक यादव आदि भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!