कैराना शामली

चोरी के मामले में खरीदार सहित तीन गिरफ्तार

चोरी के मामले में खरीदार सहित तीन गिरफ्ता
— आरोपियों के कब्जे से नकदी, मोबाइल व आभूषण बरामद
— पुलिस ने आरोपियों को किया चालान
कैराना। कोतवाली पुलिस ने चोरी के मामले में खरीदार सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से चोरी का मोबाइल, नकदी व सोने—चांदी के आभूषण बरामद हुए। पुलिस ने आरोपियों का चालान कर दिया है।
सोमवार को सीओ अमरदीप मौर्य ने अपने कार्यालय में पत्रकार वार्ता के दौरान बताया कि मोहल्ला पीरजादगान निवासी मो. दिलशाद ने आठ सितंबर को घर से पांच मोबाइल, सोने—चांदी के आभूषण, 9200 रुपये की नकदी तथा अन्य कागजात चोरी के संबंध में कोतवाली में तहरीर दी थीं मामले में अज्ञात चोरों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया था। मामले में पुलिस ने कासिम उर्फ कारी व फारूख उर्फ फुल्की निवासीगण मोहल्ला पीरजादगान तथा सुहैल निवासी मोहल्ला अफगानान पोस्तखाना को गिरफ्तार कर लिया। इनमें सुहैल चोरी का मोबाइल खरीदने वाला है। सीओ ने बताया पूछताछ में आरोपी कासिम उर्फ कारी व फारूख उर्फ फुल्की ने बताया कि वह नशे के आदि हैं। उन्होंने नशे की पूर्ति करने के लिए चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। चोरी के चार मोबाइलों को अनजान राहगीरों को मात्र 500—500 रुपये में बेच दिया था। जबकि एप्पल आई फोन महंगा होने के कारण किसी राहगीर ने नहीं खरीदा था, जिसके बाद वह घोसाचुंगी पर मोबाइल की दुकान पर सुहैल को दो हजार रुपये में बेच दिया था। दुकानदार मोबाइल के लालच में आ गया था। आरोपियों के कब्जे से चोरी का आई फोन मोबाइल, 7200 रुपये की नकदी तथा सोने—चांदी के आभूषण, पर्स, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाईसेंस, एटीएम कार्ड बरामद हुए। सीओ ने बताया कि आरोपी कासिम उर्फ कारी व फारूख उर्फ फुल्की शातिर किस्म के हैं, जिनके विरूद्ध पूर्व में भी चोरी व आबकारी अधिनियम के मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस द्वारा आरोपियों का चालान कर दिया गया है। पुलिस टीम में एसआई कुलदीप सिंह, हेड कांस्टेबल वर्णकार, कांस्टेबल संदीप कुमार व इंजमामुलहक मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *