पथराव प्रकरण में तीन गिरफ्ता
कैराना। दो दिन पूर्व गैस सिलेंडर के विवाद को लेकर पथराव करने के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया।
गांव रामड़ा में दो दिन पूर्व गैस सिलेंडर को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हो गई थी। इस दौरान पथराव भी हुआ था, जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। मामले में एक पक्ष की शबनम की ओर से पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया था। गुरुवार को पुलिस ने बताया कि मामले में महताब, फारूख व इकराम को गिरफ्तार करते हुए चालान कर दिया गया है।