अधिवक्ताओं ने सरकार का पुतला फूंक
— हापुड़ कांड के विरोध में की जमकर नारेबाजी
— प्रभावी कार्रवाई न होने से नाराज हैं अधिवक्ता
कैराना। हापुड़ में लाठीचार्ज के विरोध में प्रभावी कार्रवाई न होने से नाराज अधिवक्ताओं ने कचहरी परिसर में धरना—प्रदर्शन किया। उन्होंने नारेबाजी करते हुए उप्र सरकार का पुतला दहन किया। साथ ही, दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग की गई।
गुरुवार को बार एसोसिएशन कैराना के अधिवक्ता हापुड़ में हुए लाठीचार्ज के विरोध में हड़ताल पर रहे। इस दौरान अधिवक्ताओं ने कचहरी परिसर में दरा बिछाकर धरना—प्रदर्शन किया। अधिवक्ताओं ने कहा कि उप्र सरकार की ओर से लाठीचार्ज करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं की गई है। इसके अलावा हापुड़ के डीएम और एसपी पर भी कार्रवाई नहीं हुई। ऐसे में सरकार अधिवक्ताओं की अनदेखी कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार यदि कार्रवाई कर दें, तो हड़ताल भी समाप्त हो सकती है। वहीं, अधिवक्ताओं ने पुलिस—प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। उन्होंने कचहरी में चौराहे पर उप्र सरकार का पुतला भी दहन करते हुए अपने आक्रोश का इजहार किया। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई नहीं हुई, तो अधिवक्ताओं की हड़ताल निरंतर जारी रहेगी। इस दौरान बार एसोसिएशन के महासचिव आलोक चौहान, इंतजार अहमद, शगुन मित्तल आदि अधिवक्तागण मौजूद रहे।