डेंगू वार्ड का नोडल अधिकारी ने किया निरीक्ष
— सीएचसी में बनाया गया है डेंगू वार्ड, मिशन इंद्रधनुष का भी लिया जायजा
कैराना। नगर के सीएचसी में डेंगू वार्ड बनाया गया है। जहां से डेंगू से पीड़ित मरीजों को भर्ती कर उपचार दिया जाएगा। वहीं, नोडल अधिकारी ने डेंगू वार्ड का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इसके अलावा मिशन इंद्रधनुष की समीक्षा कर दिशा—निर्देश दिए गए।
नगर के मोहल्ला शंकर सौदियान व सरावज्ञान में पिछले दिनों डेंगू से पीड़ित पांच मरीज मिले थे। इसके बाद से स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट नजर आ रहा है। नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर डेंगू वार्ड बनाया गया है, जिसमें मरीजों को भर्ती करने के लिए बैड और मच्छरदानी समेत तमाम व्यवस्था की गई है। इसी को लेकर गुरुवार को ब्लॉक नोडल अधिकारी/अपर मुख्य चिकित्साधिकारी ने डॉ. अतुल बंसल सीएचसी में पहुंचे। जहां उन्होंने डेंगू वार्ड का निरीक्षण किया। उन्होंने वार्ड में चिकित्सकीय सुविधाओं का जायजा लिया। निर्देशित किया कि यदि किसी भी मरीज में डेंगू के लक्षण दिखाए दे, तो उसकी तत्काल जांच कराए और वार्ड में भर्ती कर उपचार करें। इसके अलावा नोडल अधिकारी ने मिशन इंद्रधनुष 5.0 के दूसरे चरण को लेकर भी समीक्षा बैठक की। उन्होंने कहा कि मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम सफल होना चाहिए। लोगों को कार्यक्रम के प्रति अधिक से अधिक जागरूक भी करें। इस दौरान चिकित्साधीक्षक डॉ. शैलेंद्र चौरसिया, ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधक अतुल गर्ग आदि मौजूद रहे।