कैराना शामली

नकली करेंसी प्रकरण में फिर स्पेशल सेल की दस्तक

नकली करेंसी प्रकरण में फिर स्पेशल सेल की दस्त
— मोहल्ला खैलखुर्द में आरोपी की पत्नी की जुटाई जानकारी
— आरोपी ने पत्नी की बीमारी का हवाला देकर कोर्ट में लगाई है जमानत अर्जी
कैराना। नकली करेंसी के मामले में तिहाड़ जेल में बंद आरोपी ताजिम ने अपनी पत्नी की बीमारी का हवाला देकर कोर्ट में जमानत अर्जी लगाई है। इसके बाद दिल्ली स्पेशल सेल की टीम ने फिर से कैराना में दस्तक दी है। टीम ने आरोपी की पत्नी की बीमारी के संबंध में तस्दीक की। बाद में टीम लौट गई।
गत 21 जून को दिल्ली की स्पेशल सेल ने कैराना नगर के मोहल्ला खैलखुर्द निवासी ताजिम को दो लाख 51 हजार के नकली नोटों के साथ गिरफ्तार किया था। इसके अगले दिन आरोपी की निशानदेही पर टीम ने मोहल्ला पुराना बाजार निवासी सर्राफा व्यापारी इरशाद उर्फ भूरू को दबोचा था। टीम ने आरोपी के मकान से तीन लाख के नकली नोट बरामद होने का दावा किया था, जबकि मकान के ही निकट स्थित आरोपी की दुकान से नकली नोट तैयार करने के पेपर शीट, चमकदार स्यामी आदि बरामद किए थे। बाद में दिल्ली स्पेशल सेल ने दोनों आरोपियों को पटियाला हाऊस कोर्ट में पेश किया था, जहां से दोनों को तिहाड़ जेल भेज दिया गया था। शुक्रवार को दिल्ली स्पेशल सेल में तैनात हेड कांस्टेबल अजय कुमार व आशीष कुमार स्थानीय कोतवाली में पहुंचे। हेड कांस्टेबल ने बताया कि आरोपी ताजिम ने अपनी पत्नी के बीमार होने का हवाला देेकर कोर्ट में जमानत के लिए अर्जी लगाई है। वहीं, टीम कोतवाली में आमद दर्ज कराने के पश्चात स्थानीय पुलिस के साथ मोहल्ला खैलखुर्द में स्थित ताजिम के आवास पर पहुंची। जहां आरोपी की पत्नी के वास्तविक बीमारी के संबंध में जानकारी जुटाई गई। बाद में टीम लौट गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *