कैराना। हरियाणा एसटीएफ ने हथियार तस्कर की तलाश में क्षेत्र में ताबड़तोड़ दबिशें दी। इस दौरान टीम के हाथ सफलता नहीं लगने पर बेरंग लौट गई।
गुरुवार को हरियाणा के गुरुग्राम में स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) में तैनात एएसआई सुभाष टीम के साथ कोतवाली में पहुंचे और आमद दर्ज कराई। बताया गया कि हरियाणा में अवैध हथियारों से जुड़े मामले में कैराना के तस्कर का नाम सामने आया था। टीम अपने साथ में एक आरोपी को भी ले रही थी। आरोपी की निशानदेही पर स्थानीय पुलिस के सहयोग से मोहल्ला आलकलां व अन्य कई स्थानों पर दबिशें दी गई। इस दौरान आरोपी हथियार तस्कर का सही पता नहीं बता सका, जिस कारण टीम के हाथ कोई सफलता नहीं लग सकी। इसके बाद टीम बेरंग लौट गई।