कैराना। अखिल भारतीय मुस्लिम पसमांदा मंच द्वारा नगर निवासी सलीम चौधरी को जिलाध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया गया।
शनिवार को नगर के मोहल्ला आलखुर्द में अखिल भारतीय मुस्लिम पसमांदा मंच की बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें कार्यकर्ताओं व लोगों ने बढ़—चढ़कर भाग लिया। बैठक में संगठन की विस्तार के लिए मंथन किया गया। इस अवसर पर मोहल्ला आलखुर्द निवासी प्रमुख समाजसेवी सलीम चौधरी को जिलाध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया गया। इसके अलावा यूसुफ अली को कैराना मंडल अध्यक्ष, फुरकान अंसारी को नगर महासचिव, हकीम अलाउद्दीन अंसारी व मुस्तकीम चौधरी को सचिव, मुशर्रफ बागबां को जिला सचिव, अतीक शाद को कोषाध्यक्ष बनाया गया है। नवनियुक्त जिलाध्यक्ष सलीम चौधरी ने कहा कि पसमांदा मुस्लिम मंच पिछड़ों के हितों के लिए कार्य करता है, ताकि उनका उत्थान हो सके। बैठक की अध्यक्षता क्षेत्रीय मंत्री अली शेर चौहान व संचालन जिला प्रभारी साजिद अली ने किया।