कैराना। किशोर को जंगल में ले जाकर कुकर्म करने का आरोप लगा है। मामले में पुलिस से शिकायत की गई है।
शुक्रवार की देर रात कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने कोतवाली में पहुंचकर पुलिस को शिकायत की। बताया कि उसका 17 वर्षीय पुत्र गांव में ही खेल रहा था। आरोप है कि तभी गांव का ही एक युवक उसके पुत्र को बहला—फुसलाकर अपने साथ जंगल में ले गया। जहां आरोपी ने उसके साथ में अप्राकृतिक कुकर्म किया। हालांकि, दोनों पक्षों के बीच समझौते के प्रयास जारी है।