जालसाजी में दस्तावेज लेखक समेत नौ पर मुकदम
कैराना। कोर्ट के आदेश पर जालसाजी से फर्जी बैनामा करने के मामले में पुलिस ने दस्तावेज लेखक समेत नौ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
गांव बरनावी निवासी नौशाद ने कोर्ट के आदेश पर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया कि उसने तथा उसकी पत्नी ने 12 जून 2013 को गांव जमालपुर में स्थित 273 वर्ग गज प्लॉट को छह लाख रुपये में खरीदा था, जिसके बाद वह प्लॉट पर काबिज भी हो गए थे। आरोप है कि 25 अप्रैल 2022 को आरोपी पक्ष तहसील परिसर में पहुंचा और षड्यंत्र के तहत फर्जी बैनामा किया गया। इस मामले में दस्तावेज लेखक सुहैल अली के अलवा आनंदपाल निवासी बुरारी दिल्ली, भूपेंद्र सिंह निवासी बागपत, राजपाल सिंह निवासी गांव जीवना बिनौली बागपत, वासिफ अली निवासी दिल्ली, शाहनजर निवासी गांव मन्नामाजरा, मो. शाहनवाज व इनाम निवासीगण मोहल्ला दरबारखुर्द तथा जुनैद जंग निवासी गांव अकबरपुर सुन्हेटी को नामजद कराया गया है। मामले में पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है।