झगड़े में वांछित तीन आरोपी दबोच
कैराना। दो पक्षों में हुए झगड़े के मामले में वांछित तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया।
गत 30 अगस्त को मोहल्ला इमामबाड़ा में दो पक्षों में झगड़ा हुा था। मौके पर पथराव और फायरिंग हुई थी। मामले में पुलिस की ओर से संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था। सोमवार को मामले में पुलिस ने फैजान, फुरकान व अहसान निवासीगण मोहल्ला सलारियान को गिरफ्तार कर लिया, जिनका चालान कर दिया है। बता दें, इससे पूर्व में पुलिस सात आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।