शिविर में 17 महिला एचआरपी में चिह्नित
कैराना। प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत शिविर के दौरान 121 गर्भवती महिलाओं की जांच हुई। इनमें 17 एचआरपी में चिह्नित की गई।
सोमवार को नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर क्षेत्र से गर्भवती महिलाओं की भीड़ उमड़ी, जिनकी हीमोग्लोबिन, शूगर, बीपी आदि की जांच की गई। इसके साथ ही उन्हें प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए। ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधक अतुल गर्ग ने बताया कि कुल 121 गर्भवती महिलाओं की नि:शुल्क जांच की गई है, जिनमें 17 महिलाएं हाई रिस्क प्रेग्नेंसी में चिह्ति की गई है।