कैराना। चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक आरोपी को देशी शराब के पव्वों के साथ गिरफ्तार किया।
एसआई अमरदीप ने बताया कि मंगलवार को वह चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़कर तलाशी ली गई, जिसके कब्जे से 14 पव्वा देशी शराब बरामद हुए। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम रणवीर निवासी गांव बोढा थाना छपरौली जनपद बागपत बताया। पुलिस ने आरोपी का चालान कर दिया है।