कैराना शामली

अभद्रता के विरोध में भड़के सफाईकर्मी

— सभासद पर लगाए जातिसूचक शब्द बोलने के आरोप
— ईओ के नाम सफाई लिपिक से की लिखित शिकायत
कैराना। नगर में सफाई कार्य के दौरान अभद्रता किए जाने के विरोध में कर्मचारी भड़क गए। उन्होंने एक सभासद पर जातिसूचक शब्दों का प्रयोग कर अपमानित करने का आरोप लगाया है। मामले में ईओ की गैरमौजूदगी में सफाई लिपिक को लिखित शिकायत की गई है।
मंगलवार को उत्तर प्रदेशीय सफाई कर्मचारी संघ शाखा कैराना के अध्यक्ष दीपक कुमार पाहिवाल के नेतृत्व में दर्जनों सफाई कर्मचारियों ने पालिका कार्यालय पर ईओ की गैरमौजूदगी में सफाई लिपिक रविंद्र कुमार को शिकायती पत्र दिया। पत्र में बताया गया कि सुबह करीब साढ़े आठ बजे संविदा सफाईकर्मी घनश्याम मोहल्ला आलखुर्द वार्ड—4 में सफाई का कार्य कर रहा था। आरोप है कि तभी वार्ड सभासद ने संविदा सफाईकर्मी के साथ जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया तथा घर का कूड़ा उठाने के लिए कहा गया। इसके बाद कर्मचारी ने कूड़ा घर से बाहर रखवाने के लिए कहा गया, तो गाली—गलौज कर दी गई। तभी शोर—शराबा होने पर पास में ही सफाई कार्य कर रहे बिट्टू के मौके पर पहुंच जाने पर उसके साथ में भी अपशब्दों का प्रयोग किया गया। कर्मचारियों ने कहा कि सभासद के व्यवहार से सफाईकर्मियों की भावनाएं आहत हुई है। इसी को लेकर उन्होंने कड़ा आक्रोश भी जताया और सभासद के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की गई। साथ ही, कार्रवाई नहीं होने पर सफाई कार्य को बंद कर हड़ताल करने की भी चेतावनी दी गई। इस दौरान स्वायत्त शासन कर्मचारी संगठन के अध्यक्ष दीपक कुमार, विनोद, घनश्याम, चमन, पूरन चंद, सागर, सावन आदि मौजूद रहे। उधर, पालिका के सफाई लिपिक रविंद्र कुमार का कहना है कि यह मामला पालिकाध्यक्ष और ईओ के संज्ञान में पहुंचा था। इसके बाद दोनों पक्षों के बीच मन—मुटाव को दूर करा दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *