कैराना। एक युवक ने मारपीट करने के आरोप में चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
गांव खुरगान निवासी आसमोहम्मद ने मुकदमा दर्ज कराया कि दस अक्टूबर को उसका भाई तासीम व उसकी पत्नी आसमीन अपनी बाइक से कैराना के लिए जा रहे थे। आरोप है कि तभी रास्ते में थानाभवन निवासी यूसुफ, मेहरदीन, नूरदीन व जाहिदा ने बाइक की टक्कर मारकर उन्हें गिरा दिया और मारपीट कर दी गई। मारपीट में उसका भाई घायल हो गया। पुलिस मामले की जांच में कर रही है।