कैराना। चोरी के मामले में हरियाणा के सीआईए ने क्षेत्र के गांव दभेडीखुर्द में दबिश डाली। आरोपी नहीं मिलने पर टीम लौट गई।
शनिवार को हरियाणा के जनपद पानीपत की सीआईए—1 में तैनात एएसआई सुभाष चंद ने अपनी टीम के साथ कोतवाली पहुंचकर आमद दर्ज कराई। इसकेे बाद टीम ने स्थानीय पुलिस को साथ लेकर गांव दभेडीखुर्द में चोरी के मामले में फरार चल रहे आरोपी की तलाश में दबिश डाली। लेकिन, आरोपी हाथ नहीं लग सका। इसके बाद टीम बेरंग लौट गई।