कैराना। पति को आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में पुलिस ने आरोपी पत्नी को गिरफ्तार किया है।
क्षेत्र के गांव मवी निवासी एक युवक ने गत 11 सितंबर को छेड़छाड़ और पत्नी की बदनामी से क्षुब्ध होकर आत्महत्या कर ली थी। मामले में मृतक के पिता की ओर से पत्नी सहित कई के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया था। शनिवार को मामले में पुलिस ने मृतक की पत्नी आरती को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी का चालान कर दिया है।