कैराना। जनसेवा केंद्र संचालक से धोखाधड़ी से एक लाख रुपये खाते में डलवाने के मामले में पुलिस ने तीन युवकों को हिरासत में लिया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
नगर में कचहरी गेट के निकट गांव बराला निवासी नईम का जनसेवा केंद्र स्थित है। शनिवार दोपहर करीब तीन बजे जनसेवा केंद्र पर एक युवक पहुंचा तथा संचालक नईम से एक बैंक खाते में एक लाख रुपये ट्रांसफर करने को कहा गया। उक्त युवक ने अपने फोन से अपने भाई से जनसेवा केंद्र संचालक से बात कराई तथा दस मिनट में रुपये लाकर देने की बात कही। जनसेवा केंद्र संचालक ने विश्वास करते हुए युवक द्वारा बताए गए खाते में एक लाख रुपये की धनराशि डाल दी। कुछ देरी के बाद दो अन्य युवक जनसेवा केंद्र पर पहुंचे और धमकी दी गई। आसपास के लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने तीनों युवकों को हिरासत में ले लिया है। मामले में पुलिस आरोपियों पूछताछ कर रही है।