— डीएम व एसपी ने तहसील में सुनी समस्याएं
— 46 शिकायतों में चार का मौके पर किया निस्तारण
कैराना। डीएम रवींद्र सिंह ने कहा कि संपूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त होने वाले शिकायती पत्रों का प्राथमिकता के आधार पर धरातल पर निस्तारण सुनिश्चित किया जाना चाहिए। इसमें लापरवाही पर संबंधित विभागों के अधिकारियों की जवाबदेही होगी और उनके विरूद्ध कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
शनिवार को तहसील सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर डीएम रवींद्र सिंह व एसपी अभिषेक ने क्षेत्र से आने वाले फरियादियों की समस्याएं सुनी। अधिकारियों के समक्ष जमीनी विवाद, जलभराव व राशन कार्ड आदि से संबंधित कुल 46 शिकायती पत्र प्राप्त हुए, जिनमें मौके पर चार का निस्तारण कर दिया गया। शेष शिकायती पत्रों को संबंधित विभागों के अधिकारियों को प्रेषित कर दिया गया है। इस अवसर पर डीएम ने कहा कि संपूर्ण समाधान दिवस शासन की प्राथमिकता में शामिल हैं। इस मौके पर प्राप्त होने वाले शिकायती पत्रों को गंभीरता से लें और संबंधित अधिकारी मौके पर जाकर यथाशीघ्र निस्तारण सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही पाए जाने पर संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। इस अवसर पर एसडीएम स्वप्निल कुमार यादव, सीओ अमरदीप मौर्य, तहसीलदार अर्जुन चौहान, नायब तहसीलदार गौरव सांगवान आदि मौजूद रहे।