– खेड़ा नंगलाराई के युवाओं ने एसडीएम को दिया पत्र
– समस्या का समाधान कराने की उठाई मांग
कैराना। गांव खेड़ा नंगलाराई में मोबाइल टावर और वाईफाई सुविधा नहीं होने के कारण छात्र-छात्राओं को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उनका कहना है कि 500 मीटर की दूरी पर वायर होने के बावजूद भी गांव में वाईफाई सुविधा नहीं दी जा रही है। युवाओं ने एसडीएम को पत्र देकर समस्या के समाधान की मांग की है।
गांव खेड़ा नंगलाराई निवासी मो. शाहवेज, इमरान व एक अन्य शाहवेज ने शुक्रवार को एसडीएम को प्रार्थना पत्र दिया। बताया कि उनके गांव में सभी कंपनियों के मोबाइल नेटवर्क की बड़ी समस्या है। आजतक कोई भी टावर गांव में नहीं लग सका है। इसके अलावा वाईफाई की सुविधा भी नहीं हैं। गांव से करीब 500 मीटर की दूरी पर वाईफाई की वायर भी है, लेकिन कंपनी की ओर से गांव में सुविधा नहीं दी जा रही है। उन्होंने बताया कि छात्र-छात्राओं को ऑनलाइन क्लास करने में भारी परेशानी उठानी पड़ रही है और उन्हें भविष्य को लेकर चिंता भी सता रही है। ग्रामीण भी नेटवर्क नहीं आने के कारण परेशानियां झेल रहे हैं। उन्होंने गांव में मोबाइल नेटवर्क की समस्या दूर कराने तथा वाईफाई की सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की है।