हत्याकांड के खुलासे की मांग को कोतवाली पहुंचे ग्रामीण
कैराना। बुच्चाखेड़ी में हुए राजेश उर्फ विक्की हत्याकांड में ग्रामीणों ने कोतवाली प्रभारी से मुलाकात की। उन्होंने शीघ्र हत्याकांड का खुलासा करने की मांग की है।
गुरुवार की सुबह गांव बुच्चाखेड़ी निवासी राजेश उर्फ विक्की (20) का शव गांव के ही तालाब के निकट पड़ा मिला था। उसकी गोली मारकर हत्या की गई थी। मामले में मृतक के भाई की ओर से मुकदमा दर्ज कराया गया था। शनिवार को गांव के पूर्व प्रधान राजेश कुमार के नेतृत्व में आधा दर्जन से अधिक परिजन एवं ग्रामीण कोतवाली में पहुंचे। उन्होंने कोतवाली प्रभारी से मुलाकात करते हुए हत्याकांड का निष्पक्ष एवं शीघ्र खुलासा करने की मांग की। कोतवाली प्रभारी ने उन्हें आश्वासन दिया। मामले में कोतवाली प्रभारी वीरेंद्र कसाना का कहना है कि कुछ संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है। शीघ्र ही खुलासा कर दिया जाएगा।