प्रशासन ने किया सुंदरकांड पाठ का आयोजन
कैराना। महर्षि वाल्मीकि जयंती के अवसर पर प्रशासन की ओर से सुंदरकांड पाठ कराया गया। इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने बढ़—चढ़कर भाग लिया।
शनिवार को तहसील परिसर में स्थित हनुमान मंदिर में महर्षि वाल्मीकि जयंती के अवसर पर सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य यजमान अपर जिलाधिकारी संतोष कुमार सिंह पहुंचे। तत्पश्चात भजन संध्या का भी आयोजन किया गया, जिसमें भजन प्रस्तुत किए गए। बाद में प्रसाद का भी वितरण किया गया। इस अवसर पर एसडीएम स्वप्निल कुमार यादव, तहसीलदार अर्जुन चौहान, नायब तहसीलदार गौरव सांगवान आदि मौजूद रहे। दूसरी ओर, महर्षि वाल्मीकि जयंती पर ब्लॉक परिसर में भी हवन—यज्ञ किया गया।