मारपीट में चार भाइयों पर मुकदम
कैराना। मारपीट करने के मामले में चार सगे भाइयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।
गांव बीबीपुर हटिया निवासी इस्लाम ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया कि 27 अक्टूबर को वह अपने घर के बाहर चबूतरे पर बैठा था। आरोप है कि तभी गांव के ही सगे भाई असजद, शबतर, इरफान व हामिद वहां आ धमके तथा चबूतरे पर बैठे लोगों पर लाठी—डंडों, सरिया व ईंट से हमला कर दिया। इसमें मुंशाद घायल हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है।