— एआरटीओ ने कार्रवाई के नाम पर की खानापूर्ति
— सड़कों पर बेरोकटोक दौड़ते हैं डग्गामार वाहन
कैराना। नगर में एआरटीओ ने बगैर परमिट दौड़ रहे दो टेंपो को सीज कर दिया। जबकि डग्गामार वाहनों से मुंह फेर लिया गया। डग्गामार पर कार्रवाई न होना चर्चा का विषय बना हुआ है।
गुरुवार को एआरटीओ रोहित राजपूत ने नगर में टेंपो के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान बिना परमिट के सड़क पर चल रहे दो टेंपो पकड़ कर सीज कर दिए गए। वहीं, एआरटीओ ने सड़कों पर फर्राटा भरने वाले डग्गामार वाहनों से मुंह फेर लिया। बताया जाता है कि नगर में दर्जनों डग्गामार वाहन कैराना—पानीपत मार्ग पर बेरोकटोक चल रहे हैं। भले ही मुख्यमंत्री पिछले दिनों डग्गामार वाहन और अवैध टैक्सी स्टैंडों पर कार्रवाई के निर्देश दे चुके हों, लेकिन कैराना क्षेत्र में सड़कों पर फर्राटा भरते डग्गामार वाहनों से यही लगता है कि अधिकारी मुख्यमंत्री के आदेशों का पालन कराने में नाकाम है। जबकि इन डग्गामार वाहनों से आए दिन हादसे की आशंका बनी रहती है। यही नहीं, राजस्व को भी हानि पहुंचाई जा रही है। जिस प्रकार एआरटीओ ने डग्गामार को छोड़ टेंपो पर कार्रवाई कर खानापूर्ति की, उससे कई तरह से सवाल भी उठ रहे हैं।